चंडीगढ़:कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस ने किसानों को लिए कई बड़े-बड़े वादे भी किए हैं.
किसानों का कर्ज माफ
कांग्रेस के संकल्प पत्र में किसानों को लेकर कई वादे किए गए हैं. कांग्रेस ने किसनों के कर्ज माफी को पहला ही मुद्दा बनाया गया है. प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेगी. इसके साथ ही कई अन्य वादे भी किए गए हैं.
नहीं देनी होगी फसल बीमा की किश्त
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किसानों की फसल बीमा की किश्त का जिक्र किया गया है. अब तक देश में किसान खुद बीमा की किश्त भरते थे लेकिन कांग्रेस ने संकल्प पत्र में कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो किसानों को फसल बीमा की किश्त नहीं देनी होगी.