चंडीगढ़: युवाओं को लुभाने के लिए बड़ी घोषणा की है. 10वीं के छात्रों को 12 हजार और 12वीं के छात्रों को 15 हजार रुपये वजीफा देने की बात की है. वहीं कांग्रेस का दावा है कि इस बार उन्होंने शपथ ली है कि वों बेरोजगारों ग्रेजुएट को 7000 रुपए भत्ता और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार को 10 हजार रुपये भत्ता प्रतिमाह देंगे.
हर जिले यूनिवर्सिटी
हरियाणा में कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं बनवाई है. कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं बनवाई है. इसी बात पर और बड़ा प्रहार करने के लिए कांग्रेस ने घोषणा की है कि हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बनाएंगे जिससे स्थानीय युवाओं को दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर पढ़ाई ना करना पड़े.
छात्रों को वजीफा
घोषणा पत्र जारी करते हुए गुलाम नबी आजाद ने घोषणा की कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो कांग्रेस 10वीं के छात्रों को 12 हजार वजीफा और 12वीं के छात्रों को 15 हजार वजीफा देगी. ये घोषणा वाकई चौकाने वाला है. इससे पहले हरियाणा में कभी भी छात्रों को इतनी बड़ी राशि 10वीं और 12वीं के छात्रों को वजीफे तौर पर सरकार की तरफ देने की घोषणा तक नहीं की गई है.
बेरोजगारी भत्ता
कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरती आई है. आज संकल्प पत्र रिलीज करते हुए भी कुमारी सैलजा ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा. सैलजा ने हरियाणा को बेरोजगारी के मुद्दे पर टॉप पर बताया. वहीं दावा किया कि उनकी सरकार बनी तो वो बेरोजगारों ग्रेजुएट को 7000 रुपए प्रतिमाह भत्ता देंगे वहीं पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार को 10 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता देंगे. वहीं बड़ी बात ये कि हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.