चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे. इस बैठक में 30 में 27 विधायक ही मौजूद रहे. तीन विधायक निजी कारणों की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाए. तीन में एक कांग्रेस विधायक किरण चौधरी थी. बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई.
सबसे पहले बैठक में बीजेपी सरकार द्वारा पहलवानों पर की जा रही ज्यादती के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि जिन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया, मौजूदा सरकार उन खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. इस मामले में हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की चुप्पी बेहद निंदनीय है, लेकिन कांग्रेस देश के पहलवानों के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय के इस संघर्ष में हर कदम पर उनका साथ देगी.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों और पहलवानों यानी खिलाड़ियों की धरती है. हरियाणा की बेटियों ने मेडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि वो लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करके न्याय की मांग कर रही थीं, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते उन्हें अपने पदक गंगा में बहाने जैसा कठिन फैसला लेना पड़ा. बैठक में पार्टी के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान और 'विपक्ष आपके समक्ष' समेत आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ.