चंडीगढ़:राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने बैठक की. बैठक में कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे. बता दें कि राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा 6 अक्टूबर को पिहोवा से शुरू होकर 7 अक्टूबर को करनाल में संपन्न हो जाएगी.
'ये लड़ाई मील का पत्थर साबित होगी'
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि राहुल गांधी लगातार नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज से पंजाब में खेती बचाओ यात्रा शुरू हो गई है जो 6 अक्टूबर को हरियाणा में आएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ये यात्रा 6 और 7 अक्टूबर को रहेगी. विवेक बंसल ने कहा कि ये लड़ाई मील का पत्थर साबित होगी.
'राहुल गांधी ने किसानों को दर्द समझा है'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी का काफिला ट्रैक्टरों के साथ आएगा. साथ ही कई जगह पब्लिक मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसान, मजदूर और श्रमिक इन सभी के मुद्दे उठाए हैं. सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा किसानों का दर्द समझा है.
'राहुल किसानों की आवाज उठाने आ रहे हैं'
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में किसानों की आवाज को उठाने के लिए आ रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा के अंदर कृषि बिल को जबरदस्ती पास करवाया. ये किसानों के हित में नहीं है.
अनिल विज के बयान पर हुड्डा की प्रतिक्रिया
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अनिल विज की बात कोई नहीं मानता. पहले शराब घोटाले में एसआईटी बनी और अब एसईटी बन गई. पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आने नहीं दूंगा और अब कुछ और कह रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि अनिल विज मेरे मित्र हैं, जिनकी राजनीतिक सोच नहीं है. मैं उनका जवाब नहीं दूंगा.