चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद खुर्शीद अहमद का रविवार की रात को निधन हो गया है. 86 साल के खुर्शीद अहमद फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि खुर्शीद अहम विधायक आफताब अहमद के पिता हैं. खुर्शीद अहमद का नाम मेवात के पुराने कांग्रेसी नेता के रूप में जाना जाता है. उन्हें आज नूंह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
हरियाणा के पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद का निधन कौन थे खुर्शीद अहमद?
चौधरी खुर्शीद अहमद का जन्म 20 जून 1934 में हुआ था. वो भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रैक्टिसिंग वकील थे और एक राजनेता भी थे. जिन्होंने फरीदाबाद, हरियाणा से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है. वो संयुक्त पंजाब में पंजाब विधानसभा के विधायक बने.
इसके बाद जब हरियाणा अलग हुआ तो वो 1968, 1977, 1987 और 1996 में विधायक बने. 1988 में वो सांसद भी बने. अपने राजनीतिक सफर के दौरान खुर्शीद अहमद दो बार हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. उनकी गिनती मेवात के बड़े कांग्रेस नेताओं में होती थी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
खुर्शीद अहमद ने साल 1961 में फिरदौस बेगम से शादी की. उनके तीन बेटे और 1 बेटी हैं. आफताब अहमद, महताब अहमद, अंजुम अहमद और रुखसाना. उनके बेटे आफताब अहमद भी नूंह से मौजूदा विधायक हैं. महताब अहमद वकील हैं, जबकि सबसे छोटे बेटे अंजुम अहमद पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय में वकील हैं.
खुर्शीद अहमद के निधन पर हरियाणा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर खुर्शीद अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.