चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी विवेक बंसल ने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे नेता, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों को शामिल होने के लिए कहा गया है.
बैठक में बड़े नेता होंगे शामिल
चंडीगढ़ के कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक की शुरुआत होगी. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े मंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी समेत कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
पार्टी की नई रणनीतियों को लेकर हो सकती है चर्चा
विवेक बंसल के हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद पहली बार बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में कांग्रेस आगामी रणनीति को लेकर कई अहम चर्चा कर सकती है. जिस तरह से हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी का दबदबा बना है और कांग्रेस को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. उसको लेकर भी नई रणनीतियों के साथ कांग्रेस आगे के लिए एक नया प्लान बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़िए:कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आज संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे हरियाणा के किसान
हाल ही प्रदेश के नए कांग्रेस प्रभारी बने विवेक बंसल ने एक बयान में पार्टी में गुटबाजी को लेकर कहा था कि कांग्रेस संगठन को ब्लॉक स्तर तक सशक्त और मजबूत करना उनका मकसद है और संघर्षशील लोगों को आगे लाना है.
उन्होंने कहा था कि जो मजबूत पार्टी होती है, जो वाइब्रेंट पार्टी होती है, उस पार्टी में गुटबाजी होती है, लेकिन ये सुनिश्चित करना होगा कि गुटबाजी से पार्टी को चोट ना पहुंचे और गुटबाजी से पार्टी को नुकसान ना हो.