हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू, डिस्ट्रिक्ट कमेटी का पैनल तय करेगा कैंडिडेट, प्रभारी दीपक बाबरिया ने शुरू की बैठक - हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024

हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी दल जमीनी स्तर पर अपने आधार को और मजबूत करने में जुट रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस भी लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करने के लिए और सक्रिय हो गई है. इसलिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी 4 दिन के दौरे पर हरियाणा कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करेंगे.

state incharge Deepak Babaria
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 9:57 PM IST

हरियाणा कांग्रेस भी लोकसभा चुनावों के लिए मंथन

चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया प्रदेश दौरे के तहत चंडीगढ़ प्रवास पर हैं. अपने चार दिनों के प्रवास के दौरान वे सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा क्षेत्र के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव और प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन करेंगे. इसी के तहत बुधवार को उन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Congress Mission 2024: हरियाणा के चार दिन के दौरे पर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, लोकसभा चुनावों को लेकर करेंगे मंथन

बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बैठक में सिरसा लोकसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली है. अगले 3 दिनों में बाकी लोकसभा के नेताओं से भी वन-टू-वन फीडबैक ली जाएगी. लोकसभा की बैठक में यदि कोई छूट जाता है, तो सेकंड राउंड की मीटिंग दिल्ली में की जाएगी. 30 अगस्त के बाद प्रथम सप्ताह में हर लोकसभा क्षेत्र में दो जिलों में एक प्रदेश के पर्यवेक्षक की टीम आएगी. वहां के लोगों से संवाद करके डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी के पैनल तैयार करेगी. ये पैनल प्रत्याशियों का चुनाव करेगा.

दीपक बावरिया ने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि 10 से 15 सितंबर के बीच पहले फेज की अपॉइंटमेंट की 25 फीसदी सूची जारी की जाएगी. प्रदेश और जिला स्तर की पूर्ण नियुक्तियां अगले 4 महीने में की जाएगी. उन्होंने कहा कि सब लोगों से निवेदन किया गया है कि जिला और प्रदेश स्तर की नियुक्ति योग्यता के आधार पर की जाए. गुटबंदी कोटे के आधार पर नियुक्ति नहीं की जायेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने क्लर्कों के पे ग्रेड को लेकर बनाई कमेटी, 3 महीने के भीतर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने अपने फीड बैक में साफ किया है कि यूनिटी बनी रहनी चाहिए. ताकि हरियाणा में हमारी सरकार बने. सभी ने एक सुर में कहा है कि पहले लोकसभा और फिर बाद में विधानसभा के चुनावों पर फोकस करके हमे जीतना है. सर्वे के आधार पर ही टिकट का चयन और वितरण होना चाहिए. गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी है. कांग्रेस में थोड़े बहुत मतभेद हैं, उन्हें टेबल पर बैठकर सुलझा लिया जाएगा. INDIA गठबंधन पर हरियाणा में क्या फैसला होगा, इसके बारे में अंतिम फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे.

दीपक बाबरिया ने बिप्लब देब पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बेमतलब की बयानबाजी और जुमलेबाजी करते हैं. हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई में सबसे आगे है. हरियाणा में नफरत फैलाने की उन्होंने कोशिश की है. किसानों की प्रताड़ना करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों का भी बीजेपी उत्पीड़न कर रही है. सरकार का दायित्व था कि उनका समर्थन करते लेकिन उनको भी उन्होंने इग्नोर कर दिया.

दीपक बाबरिया ने चंद्रयान-3 की सफलता पर कहा कि आज चंद्रयान जहां पहुंचा है, इसके पीछे सोच पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू की थी. 50 साल के परिश्रम के बाद आज हमारा चंद्रयान जहां पहुंचा है, इसके पीछे कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है. साथ मे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत है. आज देश जहां भी पहुंचा है, उसके पीछे कांग्रेस की दूरदर्शी सोच का नतीजा है.

ये भी पढ़ें:चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग: हरियाणा के राजनेताओं ने इसरो के वैज्ञानिकों को दी शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details