हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने मानी हरियाणा में पार्टी संगठन नहीं बनने की बात, नई तारीख नहीं बता पाए शक्ति सिंह

लंबे वक्त से कांग्रेस हरियाणा में पार्टी संगठन नहीं बना पाई है, इस बात को अब हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी माना है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हरियाणा में कांग्रेस का संगठन बनेगा.

Shakti Singh on Haryana Congress Organization
Shakti Singh on Haryana Congress Organization

By

Published : May 31, 2023, 10:44 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. हरियाणा में कांग्रेस अभी तक अपना संठगन नहीं बना पाई है. इस सवाल पर शक्ति सिंह ने कहा कि इसका मुझे खेद है कि लंबे वक्त से हरियाणा में हमारा संगठन नहीं बन पाया है, लेकिन जल्द हरियाणा में संगठन बनेगा. जब उनसे पूछा गया कि संगठन की घोषणा कब तक होगी. उन्होंने कहा कि इभी इसको लेकर कोई डेट फिक्स नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होगी.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शक्ति सिंह ने पार्टी के संगठन को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा अध्यक्ष उदयभान से अलग-अलग बात की. इसके अलावा उन्होंने सभी विधायकों से एक एक करके अलग से बातचीत की. उन्होंने विधायकों से पार्टी की नीति व कार्यक्रमों के बारे में सुझाव भी मांगे. संगठन निर्माण पर भी उन्होंने विधायकों के साथ राय मशविरा किया. बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने उनके 9 साल के कार्यकाल के कामों को वोट नहीं दी. कर्नाटक में कांग्रेस का पॉजिटिव एजेंडा लोगों ने स्वीकार किया.

जनता को उनके मुद्दे प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार हो रहा है. उसी तरह से कर्नाटक में भी भ्रष्टाचार हो रहा था. कर्नाटक की जनता बहुत दूर हुई वाली थी, उन्होंने अपने मुद्दों पर वोट किया. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गुंडे बजरंगबली का नाम लेकर दल बना लेते हैं, तो उसका बजरंगबली के साथ कंपैरिजन नहीं कर सकते. भगवान को हम भी मानते हैं बजरंगबली को हम भी दिल में रखते हैं, लेकिन बीजेपी ने जब कर्नाटक में उसको जोड़ने की कोशिश की तो जनता ने उसे नकार दिया.

कर्नाटक में हमारी सरकार बन गई है और इससे पहले हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बन चुकी है और इसका लाभ हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच बीजेपी के 9 साल को लेकर नौ सवाल लेकर जनता के बीच जा रही है. हमारे विधायक भी इन सवालों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जनता ने अपने मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दिए, जनता ने बीजेपी के मुद्दों को नकारा. जनता को उनसे जुड़े मुद्दों से सरोकार है. कर्नाटक में जनता कहती है कि बजरंगबली और अली दोनों ने मिलकर इनको ठीक किया.

जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा में आपकी पार्टी के कई नेता लगातार अलग-अलग तरह की बयानबाजी करते हैं, इस पर कोई कार्रवाई होगी? इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी होनी चाहिए. बीजेपी में बोलने वाले को मार दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस में इंटरनल डेमोक्रेसी है. बस इंडिसिपालिन नहीं होना चाहिए. अगर कोई नेता अनुशासनहीनता करता है, तो मैं उससे बात भी करता हूं और पार्टी के नेता इसको मानते भी हैं. राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक: इन अहम मुद्दों पर की चर्चा, पहलवानों के मुद्दे पर पास किया निंदा प्रस्ताव

इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनिल विज के जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं इस तरह की बात नहीं करता. ना ही मैं उन्हें उनकी भाषा में जवाब दे सकता हूं. उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया और किस तरीके के महान नेता वे थे इस बात को सामने रखा. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इस दौरान निशाना साधा और देश की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details