दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस की ओर से बरोदा उपचुनाव के लिए टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लेने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब टिकट के इच्छुक दावेदार 8 अक्टूबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस टिकट के लिए इच्छुक नेताओं से आवेदन मांग रही है. इससे पहले टिकट पाने के इच्छुक दावेदार 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच आवेदन हरियाणा कांग्रेस के दिल्ली कैंप ऑफिस में भेज सकते थे, लेकिन अब तारीख को बढ़ाकर 8 अक्टूबर तक कर दिया गया है.
बरोदा उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम बरोदा सीट का इतिहास
2009 में बरोदा सीट सामान्य थी, जबकि इससे पहले ये सीट आरक्षित थी. साल 2019 के चुनाव में श्रीकृष्ण हुड्डा ने बीजेपी के उम्मीदवार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को 4840 वोटों से हराया था. कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि इससे पहले ये इनेलो का गढ़ माना जाता था. साल वर्ष 1977 से 2005 तक ताऊ देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला के प्रत्याशी ही यहां से जीतते आए थे. अगर बात बीजेपी की करें तो बरोदा में आजतक कमल का फूल नहीं खिला है, इसलिए बीजेपी इस बार इनेलो और कांग्रेस के इस गढ़ को भेदने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी है.
बरोदा विधानसभा क्षेत्र एक नजर में
- आबादी : 270548
- मतदाता : 1,78,158
- पुरुष मतदाता : 97886
- महिला मतदाता : 80,272
- बूथ : 280