चंडीगढ़:दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस विधायकों को बीच बैठक खत्म हो चुकी है. हरियाणा कांग्रेस के पांच विधायक केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात से पहले सभी विधायक दिल्ली स्थित भूपेंद्र सिंह हुड्डा आवास पर इकट्ठा हुए थे. पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन की मांग के सवाल पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई भी फैसला अलकलमान करेगा.
ये पढ़ें-जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर हुड्डा ने उठाए सवाल, कहा- 'जब हाय तौबा मची थी तब देते छूट'
कांग्रेस विधायकों ने बताया कि संगठन में बदलाव को लेकर हमने बैठक की है. MLA को बिना कॉन्फिडेंस में लिए कोई संगठन की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि हमारी मांग संगठन में बदलाव की थी. वेणगोपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही संगठन में नियुक्तियां होंगी. विधायकों ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई कलह नहीं है. बैठक में वेणुगोपाल ने आश्वाशन दिया है कि सारी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले हुड्डा गुट के 19 विधायकों ने प्रभारी विवेक बंसल से मिलकर प्रदेश नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठाए थे, जिसके बाद खबर सामने आई कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ गई है. इसी विवाद को लेकर हरियाणा कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस वरिष्ठ नेता और विधायक किरण चौधरी ने केसी वेणुगोपाल के साथ अकेले बैठक की, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से दावा किया कि वो किसी भी खेमे से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की सीनियर लीडर हूं और मेरी ये कांग्रेस महासचिव प्रभारी के साथ अनौपचारिक बैठक थी.