पूर्व विधायक, रिटायर्ड IAS समेत कई लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसी मिशन के साथ कांग्रेस अपने कुनबे को बढ़ाने की पुरजोर कोशिशें कर रही है और ये कोशिशें रंग लाती हुई नज़र आ रही है. आज दिल्ली में पूर्व विधायक, रिटायर्ड आईएएस अफसर समेत कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
पूर्व विधायक, रिटायर्ड IAS ने ज्वाइन की कांग्रेस :आपको बता दें कि दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में कई लोगों ने कांग्रेस का दामन आज थाम लिया. कांग्रेस के 'हाथ' को थामने वालों में पूर्व विधायक सूरज भान काजल, रिटायर्ड IAS विनय सिंह यादव का नाम ख़ास है.
इन्होंने भी ज्वाइन की कांग्रेस :इसके अलावा पुंडरी विधानसभा के पूर्व इनेलो प्रत्याशी सज्जन सिंह ढुल, रिटायर्ड तहसीलदार प्यारे लाल, इनेलो के पूर्व प्रवक्ता तोताराम, कोसली विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमारी चौहान, जेजेपी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सरपंच खैरडी, कलानौर से जेजेपी के हल्का सहसचिव सोनू तोमर गुढान , बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सेन, जेजेपी के सुनील रोड, प्रवीन तोमर, हल्का कलानौर संयोजक राजीव तोमर , जेजेपी युवा कार्यकारिणी के अमित शर्मा, पूर्व हल्का महासचिव मंजीत गौरव, सुंदर फाेजी, अंकित तोमर, बिट्टू तोमर, जगबीर जिंदराण, सोनू पिलाना, देवेंद्र खरकबैसी, संतू बनियानी, सोनू बलम्ब, प्रदीप नौंद, भगवान फौजी, सुखबीर गढ़ी, रोहित तोमर और अजय तोमर के नाम शामिल हैं.
कुनबे में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस को कितना मिलेगा फायदा ? :आपको बता दें कि जैसे-जैसे हरियाणा में चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पहले रिटायर्ड IPS अधिकारी सुभाष यादव भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. वहीं शाहबाद के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी ने भी कांग्रेस में वापसी की थी. अगले साल हरियाणा में लोकसभा, विधानसभा और निकायों के चुनाव होने हैं, ऐसे में अंदरुनी गुटबाज़ी से जूझ रही कांग्रेस को कुनबे में बढ़ोत्तरी का फायदा आगे कितना मिल पाता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें :रोहतक में खुलकर दिखी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाज़ी, कुमारी शैलजा ने इशारों-इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर किया करारा वार, कहा- सीएम फेस नहीं हुड्डा