हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस ने की जिला पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां - Haryana Congress District Supervisor Appointment

हरियाणा कांग्रेस ने संगठन का विस्तार करने और मजबूती देने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. कांग्रेस पार्टी ने 22 जिलों के लिए पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं.

Haryana Congress
Haryana Congress

By

Published : Mar 19, 2021, 3:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने जानकारी दी है कि पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जिला पर्यवेक्षक व सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. निवनियुक्त पर्यवेक्षक व सह-पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से 21 से 27 मार्च के बीच संबंधित जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रदेश संगठन का विभिन्न स्तरों पर गठन और पार्टी को और अधिक मजबूत व सक्रिय करने के उद्देश्य से जानकारी एकत्रित करेंगे.

अजय चौधरी ने बताया कि अंबाला के लिए शंकर दगयाच को पर्यवेक्षक व बिमला सरोहा को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. भिवानी जिले के लिए अजीत सिंह शेखावत को पर्यवेक्षक व सुरेन्द्र श्योकंद को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है. चरखी दादरी में पंकज शर्मा को पर्यवेक्षक व जोगीराम खेदड़ को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी प्रकार, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम और हिसार जिलों में क्रमश: के.के.हरितवाल पर्यवेक्षक व बालमुकुंद शर्मा सह-पर्यवेक्षक, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित पर्यवेक्षक व कुलदीप गदराना सह-पर्यवेक्षक, डॉ. संजय पालीवाल पर्यवेक्षक व संजीव भारद्वाज सह-पर्यवेक्षक और घनश्याम मेहर पर्यवेक्षक व बलविन्द्र पुनिया सह-पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगे.

ये भी पढे़ं-महिला विधायक के ट्रैक्टर खींचने के मामले में हुड्डा ने मांगी माफी, साथ ही कही ये बात

डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सतीश शर्मा पर्यवेक्षक व कृष्ण सतरोड सह-पर्यवेक्षक, कमलकांत शर्मा पर्यवेक्षक व आनंद जाखड़ सह-पर्यवेक्षक, हरदीप चहल पर्यवेक्षक व राजकुमार कटारिया सह-पर्यवेक्षक तथा रमेश चौहान पर्यवेक्षक व श्याम सुंदर बत्तरा सह-पर्यवेक्षक क्रमश: झज्जर, जीन्द, कैथल तथा करनाल जिलों में जानकारी एकत्रत करेंगे.

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, नूंह, पलवल, पंचकुला और पानीपत जिलों के लिए क्रमश: पूर्व विधायक संजय रतन, गिरिश पारिक, डॉ. अजीज आजाद, अनिल सौलंकी, ज्योती खंडेलवाल तथा सुभाष गांधी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. इनके साथ क्रमश: जितेन्द्र चौपड़ा , राजेश चौधरी , महेश सोढा , राकेश भड़ाना , तेजेन्द्र मक्कड़ तथा संदीप राणा को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

इसी प्रकार रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत तथा यमुनानगर के लिए क्रमश: नीलम बिडला, अरेन्द्र शर्मा, शोभा सोलंकी, पंकज मलिक तथा महेन्द्र रालावत्ता को पर्यवेक्षक व क्रमश: कुनाल छौक्कर, अशोक टांक, रणधीर राणा, हरिओम कौशिक तथा जोगेन्द्र नलि को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है.

ये भी पढे़ं-ट्रैक्टर खींचने के विवाद पर 'धाकड़' कांग्रेस विधायक ने स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details