हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदेशभर में किया विरोध प्रदर्शन - कांग्रेस ज्ञापन लाठीचार्ज रोहतक

बुधवार को प्रदेशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रोहतक में हुए किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध किया. सभी जिलों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

lathi charge farmers rohtak congress protest, लाठी चार्ज किसान रोहतक कांग्रेस प्रदर्शन
किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Apr 7, 2021, 8:40 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को प्रदेशभर में कांग्रेसी नेताओं विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन पिछले हफ्ते रोहतक में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर किया गया. सभी जिलों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए उपायुक्त के जरिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

अंबाला:जिला अंबाला में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. वहीं उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन

भिवानी:जिला भिवानी में पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के दिशा निर्देश पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के सामने स्थित चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क में एकत्र हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद कांग्रेसी सचिवालय पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन की प्रति डीसी के प्रतिनिधि तहसीलदार को सौंपी.

भिवानी में प्रदर्शनकरते हुए कार्यकर्ता

ये पढ़ें-Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान

रोहतक:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस्तीफा मांगा, लेकिन इस प्रदर्शन में भी कांग्रेस की गुटबाजी नजर आई. पूर्व कांग्रेस मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच हुड्डा ग्रुप नदारद नजर आया. वहीं सैलजा ग्रुप का प्रदर्शन में दबदबा रहा.

जिला सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता

फतेहाबाद:जिला फतेहाबाद में भी कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसी कार्यकर्ता गाड़ियों में बैठकर लघु सचिवालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह भी उपस्थित रहे. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की फूट भी साफ तौर पर नजर आई. इस प्रदर्शन में हुड्डा गुट के दोनों पूर्व विधायक गैर मौजूद थे.

यमुनानगर: जिला यमुनानगर के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जिला सचिवालय पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनाज मंडी गेट से पैदल मार्च निकालते हुए वे जिला सचिवालय पहुंचे और पुलिस के बैरिकेट्स हटाते हुए अंदर जा घुसे. कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो काले कानून लाकर किसानों को सरकार मारने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ यदि किसान शांतिपूर्वक आंदोलन करने के लिए जाते हैं तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है. जिला कांग्रेस ने नए कृषि कानून वापस लेने की मांग उठाई और जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता

ये पढ़ें-रोहतक में बुजुर्गों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर चली लाठियां- दीपेंद्र हुड्डा

चरखी दादरी:जिला चरखी दादरी में भी कांग्रेसी नेताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने अल्टीमेटम दिया कि सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की.

रोहतक में प्रदर्शन करते हुए कृष्ण मुर्ति हुड्डा

करनाल: जिला करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखी.

प्रदर्शन करता हुए कांग्रेसी नेता

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि रोहतक में अन्नदाता पर लाठी चार्ज करना सरासर गलत है, सरकार को इस तरह अन्नदाता पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए.

ये पढ़ें-रोहतक में हुए लाठीचार्ज फूटा किसानों का गुस्सा, कैथल में नेशनल हाइवे किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details