चंडीगढ़:मुख्यमंत्री ने अपने सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. मुख्यमत्री ने कहा कि 7 दिनों के अंदर दोनों मशीनें सब्सिडी योजना की लिस्ट में शामिल कर ली जाएंगी. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितैषी है और किसानों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
किसानों के लिए बड़ी घोषणा:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के किसान भाईयों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री ने रोटावेटर और आलू बिजाई की मशीन पर सब्सिडी देने की घोषणा की. दोनों मशीनों को सात दिन के अंदर सब्सिडी योजना के तहत शामिल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार 685 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में किसानों को अब तक दे चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की कल्याण और उत्थान के लिए सदैव सजगा है. खेत में बीज बोने से लेकर मंडी में फसल की बिक्री तक हर कदम पर सरकार ने किसानों की मदद की है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा: सीएम के विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा से फसलों की बिजाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ सात हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है. प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को पिछली सरकार द्वारा 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जाती थी, उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ किया गया है. पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी गयी है.