हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कई केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाकात - manohar lal gajendra shekhawat meeting

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दरबार पहुंच चुके हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुख्यमंत्री मुलाकात कर रहे हैं. आज सीएम कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे.

haryana cm manohar lal
haryana cm manohar lal

By

Published : Jun 18, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal) तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को केंद्रीग गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं आज सीएम ने सुबह 9 बजे केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) से मिले. बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया भी पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

इसके बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 बजे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर (prakash javdekar) से मिलेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) और आर.के सिंह के साथ भी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल और भी कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं-महिलाओं के साथ व्यभिचार का अड्डा बन गया है किसान आंदोलन: सीएम मनोहर लाल

गौरतलब है कि गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) से मुलाकात की थी. इस दौरान किसान आंदोलन (farmers protest) पर चर्चा की गई. बैठक के बाद सीएम ने कहा था कि किसान आंदोलन की आड़ में अब महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. आंदोलन में हिंसा हो रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मनोहर सरकार के 600 दिन पूरे, सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाई ये उपलब्धियां

Last Updated : Jun 18, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details