चंडीगढ़: देशभर के सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की तरफ से इस फिल्म का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है. हरियाणा में इस फिल्म को राज्य सरकार की तरफ से टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. वहीं रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, संगठन मंत्री रविंद्र राजू और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
बात दें कि रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों में रही है. द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने द ताशकंद फाइल्स का भी निर्देशन किया है. द ताशकंद फाइल्स के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को बेस्ट फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को बताती है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात को तो दिखाती ही है, साथ ही उस दौर की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है.