हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेंगे सीएम मनोहर लाल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी.

manohar lal to meet up yogi adityanath
आज यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेंगे सीएम मनोहर लाल

By

Published : Dec 14, 2019, 7:52 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी. ये मुलाकात आज लखनऊ में करीब चार बजे होगी. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच राजस्व, सिंचाई, जल-संसाधन, परिवहन और लोक निर्माण विभाग से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.

यूपी के सीएम से मिलेंगे हरियाणा के सीएम
इस बैठक के दौरान दोनों मुख्यमंत्री मंझावली पुल परियोजना पर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि फरीदाबाद से नोएडा को जोड़ने के लिए कुल 24 किलोमीटर लंबी परियोजना पर काम हो रहा है. इसके तहत 19 किलोमीटर सड़क हरियाणा और 5 किलोमीटर सड़क यूपी के अंदर बनाई जानी है. मंझावली गांव में यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा 4 लेन पुल बनना है.

मंझावली पुल परियोजना पर होगी चर्चा
पीडब्ल्यूडी ने साल 2018 में पुल निर्माण का काम शुरू किया था. इसे फरीदाबाद और नोएडा से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण भी किया जाना है. फरीदाबाद में मंझावली पुल से नोएडा की तरफ यूपी बॉर्डर तक लगभग 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.

वहीं, फरीदाबाद की तरफ बनी सड़क की चौड़ाई को 10 मीटर करना है. गांव मंझावली और चिरसी में सड़क को गांवों के बाहर से घुमाकर निकाला जाना है, जिसके लिए लगभग 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए ई भूमि पोर्टल पर जमीन का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा और यूपी के सीएम को मिली जान से मारने की धमकी

दोनों मुख्यमंत्रियों को मिल चुकी है धमकी
वहीं बैठक से पहले शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो छात्रों के मोबाइल पर ये एसएमएस आए हैं. बताया जा रहा है कि ये मैसेज कानपुर से किए गए हैं. वहीं धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details