चंडीगढ़: विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतरी है. मध्यप्रदेश में प्रचार का दौर खत्म हो गया है और राजस्थान में चुनाव प्रचार इस वक्त चरम पर है. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक अब राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैली और रोड शो करने में जुट गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के बड़े नेता राजस्थान के चुनावी रण में जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज (गुरुवार, 16 नवंबर को) राजस्थान दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल रोड शो और रैली के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने वाले हैं.
सीएम मनोहर लाल इन क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार?:राजस्थान का रण जीतने के लिए बीजेपी जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल सीएम मनोहर लाल आज राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार के लिए उतरने वाले हैं. जानकारी के अनुसार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज (गुरुवार, 16 नवंबर को) सुबह 9 बजे चंडीगढ़ से सिरसा के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सुबह 10:30 बजे के करीब सीएम मनोहर लाल सिरसा से राजस्थान के हनुमानगढ़ पहुंचेंगे. सीएम मनोहर लाल सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ में रोड शो करेंगे. इसके बाद 2:30 के करीब सीएम मनोहर लाल श्रीगंगानगर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां 2 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा भी करने वाले हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी के लिए प्रचार और रैली कर चुके हैं.