चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्ष द्वारा उठाई जा रही विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. बात चाहे फिर परिवार पहचान पत्र के मामले में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की या फिर पोर्टल को लेकर सरकार पर हमला करने की हो या फिर नौकरी की इन तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी.
परिवार पहचान पत्र और पोर्टल को लेकर विपक्ष पर सीएम ने किया हमला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को लेकर विपक्ष इसको परिवार परेशान पत्र बताता है, जो वास्तव में उनके लिए परेशान पत्र तो है ही. यह विपक्ष के लिए इसलिए परिवार परेशान पत्र है, क्योंकि अब उनके परिवार के पास कुछ काम नहीं बचा है. सीएम ने कहा कि हमने जीतने काम 8 साल में करवाए हैं, इससे वो लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से लोगों को बहकाने का प्रयास किया जाता है.
सीएम ने कहा कि पीपीपी का असल मतलब प्रोटेक्टर ऑफ पूवर पीपल है. इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल की एक्साइज सभी विधायकों को दी गई है, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उस पोर्टल को भी मात्र दो बार खोला है. जबकि अन्य विधायकों ने 50 से 100 भाग तक इस पोर्टल को खोला है. उन्होंने कहा कि जो अपनी जनता की डिमांड उसमें रखने के लिए इतनी लापरवाह हैं. उनको पोर्टल से परेशानी होनी ही होनी है.
कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीते 1 सप्ताह में 500 से 600 मामले कोरोना के आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है और प्रदेश में रिकवरी रेट भी ठीक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. चिंता की किसी भी तरह की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें:Haryana Corona Update: हरियाणा में एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 1102 नए मरीज, 2 लोगों की मौत
किसानों की सहायता के लिए सरकार हमेशा तैयार:सीएम ने कहा कि फसल खराबे का मामला सामने आया. सीएम ने कि कहा किसान का जो नुकसान है उसमें उसकी सहायता के लिए सरकार तैयार है. सीएम ने कहा कि 30 अप्रैल तक गिरदावरी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हालांकि फसलों की कटाई हो चुकी है और फसलें मंडियों में पहुंच चुकी हैं, ऐसे में सैंपल देखे जाएंगे. सीएम ने कहा 41 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आ चुकी है, जिसमें से साढ़े 32 लाख खरीद कर ली गई है. मंडियों में उठान की समस्या आ रही थी, इसके लिए डीसी को निर्देश दिए गए हैं.
नौकरियों को लेकर विपक्ष पर बरसे CM:सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरियों को लेकर विपक्ष के लोग सवाल उठाते हैं. सीएम ने कहा कि उन्होंने 10 साल में 80 हजार सरकारी नौकरी दी थी. हम साढ़े 8 साल में 1 लाख 2 हजार नौकरियां दे चुके हैं. सीएम ने कहा कि हम 60 हजार के करीब नौकरी आने वाले 6 महीने में दे देंगे. पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार अलर्ट नहीं थी. इनकी सरकार में भर्तियों में गड़बड़ी हुई. अगर भर्ती पारदर्शी होती तो कोर्ट रद्द नहीं करता. उन्होंने कहा कि 2004 से 2013 तक 9 भर्तियां रद्द हुईं, लेकिन मामले में कार्रवाई किसी पर नहीं हुई. जबकि हमारी सरकार में गड़बड़ी करने वाले 700 लोग गिरफ्तार किए गए.
ये भी पढ़ें:CM मनोहर लाल ने 'ताऊ से पूछो' समेत तीन परियोजनाओं का किया लोकार्पण, घर बैठे हासिल कर सकते हैं ये सुविधा