चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने प्रदेश की जनता से प्रकृति से मिली सम्पदाओं का सरंक्षण करने और प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रण लेने का अनुरोध किया है.
'हमें जल संरक्षण पर जोर देना होगा'
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, 'आज हमारी जीवनशैली ऐसी हो गई कि हम जल, ईंधन एवं ऊर्जा जैसी प्राकृतिक सम्पदाओं का दोहन कर रहे हैं. एक तरफ जहां हम अपने स्वार्थ के लिए भूमिगत जल का दोहन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हम जल को दूषित भी कर रहे हैं'.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हमें जल संरक्षण पर जोर देना होगा और इसी को देखते हुए हाल ही में हरियाणा सरकार ने 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना आरंभ की है, ताकि भावी पीढ़ी के लिए पानी को बचाया जा सके.
'जलवायु परिवर्तन वैश्विक समस्या है'
सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन (Climate change) आज एक अन्य वैश्विक समस्या बन गई है. इससे हमारी ऋतुएं बदल रही है, तापमान बढ़ता जा रहा है और भूमिगत जल स्तर गिरता जा रहा है.
सीएम ने कहा कि मानसून की प्रवृत्ति में बदलाव के चलते हमें कभी बाढ़, कभी सूखा तो कभी भूकंप, सुनामी और अन्य चक्रवाती तुफानों जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है. अगर हमारी प्रकृति से छेड़छाड़ इसी प्रकार चलती रही तो वो दिन दूर नहीं जब हम पानी और शुद्ध हवा के लिए तरस जाएंगे.