चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं (Haryana Diwas 2022) दी हैं. हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस हरियाणा के अस्तित्व पर सवाल उठाए जाते थे, वह हरियाणा आज देश के अग्रणी राज्यों में एक (Haryana Day 2022) है.
हरियाणा दिवस 2022पर सीएम मनोहर ने सोमवार को चंडीगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल को लॉन्च (CM Uphaar Portal launched) किया. सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी. इसके साथ ही सभी मुख्य योजनाओं पर उच्चस्तरीय निर्णयों की जानकारी सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं इस 'सीएम उपहार' पोर्टल के माध्यम से सीएम को मिले सभी बहुमूल्य भेंटो को पूरे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन नीलाम (Uphaar Portal launched in Chandigarh) किया जाएगा.
पुराने और नये डेटा की तुलना करना होगा आसान: सीएम मनोहर ने बताया कि इस ऑनलाइन कार्यप्रणाली की ट्रैकिंग की जा सकेगी और रिपोर्ट का विश्लेषण करना आसान होगा. वहीं पुराने और नये डेटा की तुलना पोर्टल के जरिए आसानी से की जा सकेगी. इससे डेटा के आधार पर पूर्व सूचना मिलना संभव होगा. बताया जा रहा है कि यह डैशबोर्ड अत्याधुनिक बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर के साथ इनहाउस विकसित किया गया है.
यह भी पढ़ें-'धर्म की जननी, वीरों की धरती और मेडल की खान हूं मैं', पढ़ें मेरे शौर्य और महानता की आत्मगाथा
'देश हमें सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखें':इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 'देश हमें सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखें' के इस भाव को ध्यान में रखते हुए समाज के कल्याण के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से उपहारों की नीलामी से प्राप्त धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों के कल्याण में लगाया जाएगा.
पराली जलाने के लेकर बोले सीएम मनोहर: हरियाणा में पराली एक प्रमुख मुद्दा है. पराली को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण एक गंभीर मसला बना गया है. प्रदूषण को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं. किसानों में जागरूकता पैदा करने के साथ ही पराली जलाने पर एफआईआर और जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है. वर्ष 2022 में अब तक हरियाणा में पराली जलाने की महज 1925 घटनाएं सामने आई हैं.