हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज़हरीली शराब कांड में हो रही है सख्त कार्रवाई, सीएम बोले-आरोपियों से वसूला जाएगा भारी जुर्माना, कोरोना काल में दर्ज मुकदमे भी होंगे वापस - सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना से जनता को रूबरू कराया. साथ ही उन्होंने इस दौरान ज़हीरीली शराब कांड पर बोलते हुए कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों से भारी जुर्माने की वसूली भी की जाएगी. साथ ही सीएम ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि कोरोना काल में जो मुकदमे दर्ज किए गए थे उन्हें सरकार वापस लेगी. (Haryana cm manohar lal press conference)

Haryana cm manohar lal press conference
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 4:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर शराब कांड और पराली जलाने की समस्या पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

जहरीली शराब कांड क्या बोले सीएम?: सीएम ने कहा कि जहरीली शराब कांड में कार्रवाई की गई है. शराब कांड के आरोपियों के लाइसेंस को रद्द किया गया है. 2 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. आरोपियों की संपत्ति से रिकवरी की जएगी. लैंड रेवेन्यू के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा.

पराली जलाने के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री: पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को तमाम साधन उपलब्ध करवाएं गए हैं ताकि वे पराली ना जलाएं. पहले पराली जलाना किसान की मजबूरी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर पंजाब सरकार भी हरियाणा को फॉलो करे तो पंजाब के किसान भी पराली नहीं जलाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पूरी तरह से हरियाणा में पराली जलाने पर रोक लग गई है. 500 से 600 घटनाएं हरियाणा में हुई हैं. हमारी कोशिश है कि अगले साल बिल्कुल भी पराली ना जले. पंजाब में तो हजारों की संख्या में पराली जलाने के मामले आए हैं, जो बेहद गंभीर है.

पराली प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पराली को लेकर सही प्रबंधन नहीं किया है. हमने पराली को लेकर सही प्रबंधन किया. पराली खरीदने के लिए मार्केट में आए. किसानों को ₹2500 एकड़ की राशि दी जा रही है. हरियाणा में किसानों ने पराली कम जलाई है. पंजाब सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तारीफ की है.

अनिल विज मामले में सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग की फाइलें रोकने पर सीएम ने कहा कि विषय मेरे ध्यान में आया है, कई बार प्रशासनिक इशू भी होते हैं. मेरी बात अनिल विज से हुई है, उसे ठीक करने की कोशिशें हो रही है.

राहुल गांधी के बयान पर बोले सीएम: सीमा पार करने के बाद कोई भी दोषी होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन आलोचना करने की सीमा जब पार हो जाती है तो उस पर मानहानि भी किया जा सकता है.

कांग्रेस की तरफ से की गई बयानबाजी पर बोले मुख्यमंत्री: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आलोचना भी एक सीमा में होनी चाहिए. हमने बहुत पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं. हम लगातार सरकारी नौकरी दे रहे हैं. हमने 9 साल में 1,20,000 नौकरियां दी. सबसे ज्यादा हमारी सरकार में नौकरी मिली है.

पीपली में किसानों की रैली पर सीएम का बयान: कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों की जन आक्रोश रैली पर सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी राजनीति कर रहे हैं.

दुष्यंत चौटाला के बयान पर क्या बोले मुख्यमंत्री?: राजस्थान चुनाव प्रचार में हरियाणा के डिप्टी सीएम के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देकर वोट खराब करेंगे. उनके इस बयान पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये बात राजस्थान की है.

धान खरीद पर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस बार धान की पैदावार कम हुई है. कम धान की बिजाई को लेकर प्रोत्साहित किया गया. कम धान बिजाई से पानी की बचत हुई. सीएम ने कहा कि हमने धान नहीं होने पर किसानों को राशि दी. सरकार MSP पर किसानों की फसलें खरीद रही है.

सफाई कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. सीएम ने कहा कि ₹12000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

'जींद मामले में होगी सख्त कार्रवाई ': जींद में स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना काल में दर्ज मुकदमे वापस लेगी सरकार :मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने एसओपी का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की थी, उसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर 8275 एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें कुल 14,127 लोगों की गिरफ्तारियां की गई थी. सीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा 1030 एफआईआर गुरुग्राम जिले में दर्ज की गई थी, वहीं झज्जर में 814, फरीदाबाद में 765, करनाल में 545, रोहतक में 646 एफआईआर दर्ज हुई थी. अब इन सभी एफआईआर को ‌वापस लेने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में दाखिला ले चुके अप्रवासी परिवारों के बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, सीएम ने दिए आदेश

ये भी पढ़ें:अब 27 नवंबर को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, शीतकालीन सत्र की तारीखों पर लग सकती है मुहर

Last Updated : Nov 23, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details