चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने यमुनानगर शराब कांड और पराली जलाने की समस्या पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
जहरीली शराब कांड क्या बोले सीएम?: सीएम ने कहा कि जहरीली शराब कांड में कार्रवाई की गई है. शराब कांड के आरोपियों के लाइसेंस को रद्द किया गया है. 2 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. आरोपियों की संपत्ति से रिकवरी की जएगी. लैंड रेवेन्यू के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा.
पराली जलाने के मुद्दे पर बोले मुख्यमंत्री: पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को तमाम साधन उपलब्ध करवाएं गए हैं ताकि वे पराली ना जलाएं. पहले पराली जलाना किसान की मजबूरी थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर पंजाब सरकार भी हरियाणा को फॉलो करे तो पंजाब के किसान भी पराली नहीं जलाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पूरी तरह से हरियाणा में पराली जलाने पर रोक लग गई है. 500 से 600 घटनाएं हरियाणा में हुई हैं. हमारी कोशिश है कि अगले साल बिल्कुल भी पराली ना जले. पंजाब में तो हजारों की संख्या में पराली जलाने के मामले आए हैं, जो बेहद गंभीर है.
पराली प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पराली को लेकर सही प्रबंधन नहीं किया है. हमने पराली को लेकर सही प्रबंधन किया. पराली खरीदने के लिए मार्केट में आए. किसानों को ₹2500 एकड़ की राशि दी जा रही है. हरियाणा में किसानों ने पराली कम जलाई है. पंजाब सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तारीफ की है.
अनिल विज मामले में सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग की फाइलें रोकने पर सीएम ने कहा कि विषय मेरे ध्यान में आया है, कई बार प्रशासनिक इशू भी होते हैं. मेरी बात अनिल विज से हुई है, उसे ठीक करने की कोशिशें हो रही है.
राहुल गांधी के बयान पर बोले सीएम: सीमा पार करने के बाद कोई भी दोषी होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन आलोचना करने की सीमा जब पार हो जाती है तो उस पर मानहानि भी किया जा सकता है.
कांग्रेस की तरफ से की गई बयानबाजी पर बोले मुख्यमंत्री: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आलोचना भी एक सीमा में होनी चाहिए. हमने बहुत पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं. हम लगातार सरकारी नौकरी दे रहे हैं. हमने 9 साल में 1,20,000 नौकरियां दी. सबसे ज्यादा हमारी सरकार में नौकरी मिली है.