चंडीगढ़:हरियाणा के कई विधायकों को लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाने के चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ी रही है. जिसको लेकर विभिन्न पार्टियों के विधायकों ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर से इस पूरे मामले में शिकायत की थी.
पूरा मामला मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचा था. जहां से मुख्य सचिव ने आबादी कार्यों को आदेश जारी किए हैं कि वो विधायकों का फोन उठाएं और समस्याओं व शिकायतों का उचित निपटान किया जाए. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि विधायकों के फोन अधिकारियों को उठाने चाहिए और इसको लेकर अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदेश दिए गए हैं कि विधायकों की बात को सुना जाए और विधायकों की किसी भी बात की अनदेखी ना की जाए. हालांकि, हरियाणा के मुख्यमंत्री ये भी कहते नजर आए के विधायकों की बात पहले भी सुनी जाती थी और आगे भी सुनी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसी बात कोई फिर सामने आती है तो उसका ध्यान किया जाएगा.