चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल आज चंडीगढ़ में दस विभागों के साथ बजट पर चर्चा की. इस बैठक में कुछ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. इसके साथ ही बैठक में मुख्य सचिव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बजट को लेकर नए-नए इतिहास बन रहे हैं. हम लगातार बजट से पूर्व बैठकें कर रहे हैं. बजट को बनाने के लिए मेहनत हो रही है और सभी विभाग इस में जुटे हुए हैं. लेकिन पड़ोसी राज्य के सीएम के पास बजट पढ़ने तक का समय नहीं है.
सीएम मनोहर लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पुराना बजट पढ़ने को लेकर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि, एक इतिहास हमारे पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री ने भी बना दिया है. वो एक ऐसे सीएम हैं जिन्हें बजट पढ़ने का मौका नहीं मिलता और पिछले साल का ही बजट पढ़ देते हैं. यह भी एक अपनी तरह का इतिहास है.
इस दौरान मुुख्यमंत्री ने कहा कि बजट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसमें प्रदेश के लोगों का ज्यादा से ज्यादा कैसे भला किया जाए. इसका खाका तैयार होता है. आने वाले साल का जनहित का खाका तैयार किया जाता है. इसलिए जितने भी इससे जुड़े स्टेकहोल्डर्स हैं हम उनसे लगातार बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी बैठकें की हैं और सांसदों के साथ भी हमारी बैठक हुई है. आज विभागों और अधिकारीय के साथ दूसरी बैठक थी.
सीएम ने कहा कि, इससे पहले हमने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की थी, आज बाकी 10 विभागों के साथ हमने बैठक की है. उन्होंने कहा कि सभी ने अपने विषय बताए हैं. इस पर हमें क्या करना है वह तो बाद की बात है, लेकिन जो भी सुझाव बजट में शामिल किए जा सकते हैं, उन्हें हम बजट में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि यह विकास का बजट होगा. जितनी भी सर्विस सेक्टर है, उसके लिए भी बजट अच्छा होगा ऐसा हमारा विश्वास है.