चंडीगढ़:गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर भी बात की गई.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को सरकार की ओर से राहत की खबर आई है कि सरकार किसानों की कई मुख्य मांगों को मानने के के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि उनकी किसानों से अपील है कि किसानों को सरकार की इस बार की पहल को स्वीकार करना चाहिए और इस आंदोलन को समाप्त करना चाहिए.
ये भी पढे़ं-फरीदाबाद: किसानों की चेतावनी के बाद बदरपुर टोल प्लाजा की सुरक्षा बढ़ी
सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की सभी चिंताओं को दूर कर रही है. इस बार सभी फसलों की अच्छी खरीद हुई है. दूसरे राज्यों से आने वाली फसल को भी हरियाणा में खरीदा जा रहा है. सभी फसलें हमेशा एमएससी पर खरीदी जाएंगी और भविष्य में मंडियों की संख्या में को भी बढ़ाया जाएगा. किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उसे भी सुलझा लिया जाएगा. ये कोई बड़ी बात नहीं है. किसान हमारे भाई हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.