हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Day Against Drug Abuse 2023: हरियाणा में नशे के खिलाफ अभियान, CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील - नशा मुक्त हरियाणा अभियान

हर साल 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. इस पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर समाज को जागरूक करने की अपील की. (Day Against Drug Abuse 2023)

cm manohar lal on Day Against Drug Abuse 2023
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस

By

Published : Jun 26, 2023, 10:28 AM IST

चंडीगढ़: युवाओं को नशीली दवाओं की लत और दुरुपयोग की चपेट आने से बचाने के लिए हर साल 26 जून को दुनिया भर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल शिरकत कर रहे हैं. हरियाणा सरकार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 26 जून, 2023 यानी आज 'नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवसट (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिक्ट ट्रैफिकिंग) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें:Day Against Drug Abuse 2023: ड्रग्स के दुरुपयोग और अवैध तस्करी बनी बड़ी समस्या, रोकथाम के लिए ठोस उपाय की जरूरत

सीएम मोनहर लाल की जनता से अपील: पंचकूला में आयोजित इस संत सम्मेलन में संत महात्मा युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के विरुद्ध संदेश देंगे. इस दौरान सीएम नशा मुक्त हरियाणा अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. सीएम मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा है, 'नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं मारता, इसके दुष्प्रभाव पूरे परिवार को झेलने पड़ते हैं। आइए! नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर समाज को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।'

ये भी पढ़ें:हरियाणा में किसानों ने की रेल रोकने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस: बता दें कि, 5 मई, 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्म दिवस पर जब अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज व अन्य संत-महात्मा उनको आशीर्वाद व शुभकामनाएं देने संत कबीर कुटीर आवास पर आए थे तो उस समय मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद के रूप में संत महात्माओं से समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को दूर करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की थी. यही वजह है कि 'नशीली दवाओं के सेवन व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस' पर पंचकूला में नशा मुक्त हरियाणा अभियान शुरू करने की मुहिम का आगाज होगा. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 सितंबर, 1987 को समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एक संकल्प अपनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details