हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: CM बोले- किसी के आरोप लगने से कोई दोषी सिद्ध नहीं होता, जांच में जुटी है पुलिस

हरियाणा में जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में संदीप सिंह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आरोप लगा देने से कोई दोषी नहीं हो जाता है. एसआईटी की टीम जांच कर रही है. सीएम ने कहा कि किसी को प्रटोक्शन नहीं दिया जा रहा है. (allegation of molestation against sandeep singh )

Haryana cm Manohar lal on sandeep singh
जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में संदीप सिंह पर सीएम मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 9, 2023, 5:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जूनियर कोच से छेड़छाड़ के मामले में एसआईटी की टीम ने संदीप सिंह से रविवार को पूछताछ की. वहीं, सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, संदीप सिंह मामले को लेकर सीएम ने कहा कि मेरी स्टेटमेंट को प्रोटेक्शन नहीं कहा जा सकता. सीएम ने कहा की किसी के द्वारा आरोप लगाना किसी को भी दोषी सिद्ध नहीं करता. उन्होंने कहा कि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. (allegation of molestation against sandeep singh )

सीएम ने कहा कि जूनियर कोच को 6 से 7 घंटे के लिए जांच टीम ने बुलाया. संदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. अभी कोई नई चीज सामने नहीं आई है. इस्तीफा देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब किसी को लगता है कि मोरल ग्राउंड पर अगर गलती हो गई है तो इस्तीफा दिया जाता है, लेकिन संदीप सिंह ने कहा है कि मेरी कोई गलती नहीं है. (Haryana cm Manohar lal on sandeep singh ) (haryana Sports minister sandeep singh)

सीएम ने कहा मेरी लड़की से बात नहीं हुई है. मंत्री से भी बात नहीं हुई है. मैंने मंत्री को कहा है कि अब जाकर आपको अपना काम करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे संदीप सिंह ने पत्र भेजा कि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यलय से पत्रकार वार्ता की गई है. क्योंकि हरियाणा के खेल मंत्री हैं और महिला भी सरकारी कर्मचारी है. इसको देखते हुए जांच कमेटी गठित हुई है. कमेटी ने लोगों से बुलाकर पूछा है रिपोर्ट कोई नहीं दी है. (Junior coach molested in Haryana)

ये भी पढ़ें:संदीप सिंह के वकील दीपक सबरवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत, वकील ने जूनियर कोच पर उठाये सवाल

सीएम ने कहा कि हरियाणा से जुड़ा मामला है. वहीं, जूनियर कोच को मई माह में जॉइनिंग की जानकारी देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि मई में सेलेक्शन हो गया था. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, नीरज चोपड़ा की जॉब गारंटीड है. ऐसे ही जो पदक लाता है उसकी जॉब गारंटीड होती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह से SIT ने पूछे करीब 200 सवाल, टीम ने दो मोबाइल फोन किए जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details