हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिमला में CM मनोहर लाल ने की हिमाचल के सीएम और राज्यपाल से मुलाकात - मनोहर लाल दिवाली शुभकामनाए

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन पहुंचे दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का स्वागत किया और उन्हें शॉल के साथ हिमाचली टोपी भेंट की.

Haryana CM Manohar lal met with CM Jairam and governor Bandaru Dattatreya
Haryana CM Manohar lal met with CM Jairam and governor Bandaru Dattatreya

By

Published : Nov 14, 2020, 12:41 PM IST

चंडीगढ़/शिमला:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिमाचल के शिमला में पहुंचे. जहां उन्होंने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल निजी दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शिमला पहुंचने पर मनोहर लाल हिमाचल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की.

शिमला में CM मनोहर लाल ने की हिमाचल के सीएम और राज्यपाल से मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन पहुंचे दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का स्वागत किया और उन्हें शॉल के साथ हिमाचली टोपी भेंट की. हरियाणा के मुख्यमंत्री का ये निजी दौरा बताया जा रहा है, शनिवार को मनोहर लाल नाभा स्थित आरएसएस के प्रदेश मुख्यालय भी जा सकते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हिमाचल से विशेष नाता रहा है. आरएसएस में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो हिमाचल में प्रचारक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मनोहर लाल ने साल 2014 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: दिवाली के मौके पर पुलिस हुई अलर्ट, आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर

उन्होंने हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मनोहर लाल को हरियाणा के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी. मनोहर लाल ने बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में भी करनाल विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की और दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details