चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने की योजना तैयार कर रही है. इनके लिए किसान स्वयं ही भूमि देने को तैयार होंगे तो जल्द ही ऐसी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र में भूमि की पहचान कर सरकार को अवगत करवाएं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान, सरपंचों और पंचों के मानदेय में की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी क्षेत्र में भूमि उपलब्ध होने पर इस क्षेत्र में बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगाए जा सकेंगे जिनका सीधा लाभ जनता को मिलेगा. इनसे विशेषकर स्वरोजगार के साथ साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुले. उन्होंने कहा कि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से एक हजार एकड़ भूमि की खरीद की गई है. इस पोर्टल पर किसानों ने इच्छानुसार जमीन दी है, जिसकी कमेटी द्वारा खरीद की गई है.
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार ने अपने साढ़े 8 साल के कार्यकाल में एक इंच भूमि को भी अधिग्रहण नहीं किया है. केवल आवश्यक जमीन ही ली गई है, जिस पर रेलवे लाइन, सडकें आदि बनाई गई है. उन्होंने कहा कि, पदमा योजना के लिए ही 25 एकड़ तक भूमि देने के लिए किसान सहमत हैं. इससे बड़ी परियोजनाओं के लिए भी भूमि उपलब्ध होगी तो सरकार उसका सदुपयोग करेगी. ऐसी परियोजनाएं सभी लोगों के लिए लाभदायक होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार किसानों की सहमति से ही विकास परियोजनाओं के लिए भूमि लेने के लिए कदम उठा रही है. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि महेंद्रगढ़ के गांव मूसनौता, अटेली बेगपुर, बिहाली, खुडाना आदि कई गांवों में 100 से 200 एकड़ तक भूमि किसानों की सहमति से ली जा सकती है. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से स्वेच्छा से भूमि देने वाले किसानों से बातचीत करने को कहा.
ये भी पढ़ें:CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, अरावली इलाके में सफारी पार्क के शिलान्यास के लिए दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए सीएम विंडो, विकास कार्यों के लिए जन संवाद पोर्टल और ग्राम दर्शन एवं नगर दर्शन पोर्टल बनाए गए हैं. जनप्रतिनिधियों के लिए भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. जनप्रतिनिधियों का यह संवाद कार्यक्रम सफल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिस प्रकार मंत्रियों ने जुलाई माह में संवाद कार्यक्रम किए हैं. उसी प्रकार जल्द ही सांसद भी जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जनसंवाद के लिए सांसदों को संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में कुछ गांव चयन कर दिये जाएंगे. सांसद उन गांवों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि तोशाम, भिवानी, लोहारू, महेंद्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी, चरखी दादरी के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की 9 कमेटियां बनाई गई हैं. जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से विकास कार्यों बारे अवगत करवाया.
समीक्षा बैठक के बाद भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद धर्मवीर सिंह ने बात करते हुए कहा कि, टेक्निकल के लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी योजनाओं की समीक्षा की गई. जो कमियां इन योजनाओं में रह गई हैं, उन्हें दूर कर जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के काम में कोई कमी नहीं रहने देगी.
पिछले दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि योग प्राकृतिक आपदा है. आज देश और दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के चलते इस तरह की घटनाओं से दो चार हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजनीति के बजाय विपक्ष सरकार के साथ मिलकर काम करें. इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.