चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. बैठक में सभी विभागों के मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ अन्य विभागों के एसीएस भी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री का विशेष फोकस हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को धरातल पर सही रूप में लागू करवाने पर रहने की उम्मीद है. सीएम खुद कई बार सार्वजनिक जगहों पर विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और अंतिम छोर के व्यक्ति को इसका लाभ दिलाने के बारे में कह चुके हैं.
जानकारी के अनुसार बैठक में सरकारी परियोजनाओं को सही रूप में लागू करवाने को लेकर चर्चा होगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को हरियाणा निवास में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ बैठक करेंगे. जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार स्टेट फोकस पेपर को जारी किया जाएगा. इसमें 1 लाख 71 हजार 604 करोड़ रुपयों के ऋण वितरण किए जाने की संभावना है.