चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी (CM Manohar Lal Khattar Congratulates Neeraj Chopra) है. उन्होंने ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अमेरिका में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 19 साल बाद पदक जीतकर इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष बन गए हैं. हरियाणा की माटी के लाल को 88.13 मीटर भाला फेंक सिल्वर मेडल जीतने पर हृदय से बधाई.
पीएम बोले- भारतीय खेलों के लिए विशेष क्षण- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को मेरी शुभकामनाएं. यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. नीरज को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल हासिल किया.