हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर की शिमला में बिगड़ी तबीयत, चेकअप के बाद हुए डिस्चार्ज - हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद मनोहर लाल खट्टर को चेकअप के लिए IGMC लाया गया है. जहां से वो चेकअप के बाद शिमला रवाना हो गए.

haryana cm manohar lal khattar arrived igmc for health checkup
सीएम मनोहर लाल खट्टर की शिमला में बिगड़ी तबीयत

By

Published : Nov 14, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 3:34 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद शनिवार को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) ले जाया गया. जहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा सीएम खट्टर की स्वास्थ्य जांच के बाद हुए तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अस्पताल से निकलते हुए सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं अब बिल्कुल स्वस्थ हूं, यहां डॉक्टर्स ने बहुत अच्छे से ख्याल रखा है.

अगस्त में हुए थे कोरोना पॉजिटिव

सीएम मनोहर लाल खट्टर अगस्‍त में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसके बाद वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ होने के बाद काम में जुट गए थे. अब हिमाचल दौरे के दौरान उन्‍हें एक बार फ‍िर से सांस लेने में दिक्‍कत हुई. जिस पर उन्‍होंने एहतियातन अपना चेकअप करवाया, जिसमें उनकी सभी रिपोर्ट सामान्‍य रही हैं.

सीएम मनोहर लाल खट्टर चेकअप के बाद हुए डिस्चार्ज, देखिए वीडियो

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शिमला पहुंचने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल निजी दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हिमाचल से विशेष नाता रहा है. आरएसएस में अपनी सेवाएं देने के दौरान वो हिमाचल में प्रचारक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में निजी स्कूलों को टक्कर देने वाले खुलेंगे सरकारी स्कूल, CBSE देगी मान्यता

Last Updated : Nov 14, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details