चंडीगढ़:ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअली संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में पूरा संसार युद्ध, हिंसा और आतंकवाद तथा तनाव का सामना कर रहा है. इस समय गीता में दिया गया विश्व शांति और प्रेम तथा भाईचारे का संदेश हर इंसान के लिए वर्तमान समय की जरूरत गया है.
सीएम ने किया धन्यवाद: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी भारतीयों विशेषकर हरियाणा वासियों के लिए यह गर्व की बात है, कि ऑस्ट्रेलिया की स्वयंसेवी संस्थाओं और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से ऑस्ट्रेलिया में भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का हार्दिक धन्यवाद.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं महान भारत के उस छोटे से प्रदेश हरियाणा का मुख्यमंत्री हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी की सभी परेशानियों को हल गीता में मिलेगा. भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता में बेहतर समाज बनाने के सही उपाय और उत्तम श्रेणी के विचार गीता में दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि हम गीता में दिए गए उपदेश पढ़कर और समझ कर बेहतर समाज बनाने में सफल हो सकते हैं. जिसमें हर व्यक्ति आनंदित हो सकता है और सुखी जीवन जी सकता है.
विज ने किया गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा के फेडरल पार्लियामेंट में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान विज ने गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन भी किया. विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश किसी मुल्क, जाति धर्म या क्षेत्र और भाषा के लिए नहीं है. गीता का उपदेश श्री कृष्ण जी ने समस्त मानव जाति के लिए दिया है. उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश किसी भी मनुष्य का जीवन संवार देता है और कृष्ण जी का एक वक्तव्य इंसान की जिंदगी में सभी गांठों को खोल देता है.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने भिवानी और जींद में किया 100 वॉट के FM Radio स्टेशन का उद्घाटन, ये खास कार्यक्रम होंगे प्रसारित
विज ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि हमने यह शुरुआत की है और हम गीता का प्रचार-प्रसार दुनिया के हर कोने में तक लेकर जाएंगे. इसके प्रचार और प्रसार के लिए हरियाणा सरकार हर बार एक देश को चुनती है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव हम पहले कनाडा, यूके और मॉरीशस में आयोजित कर चुके हैं और अब ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव को मनाया जा रहा है. धीरे-धीरे दुनिया के सभी देशों में यह पैगाम लेकर जाएंगे. ताकि यह पूरी दुनिया खुशियों से भरपूर हो सके. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे अनिल विज के साथ गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, पानीपत से विधायक महिपाल ढांडा शामिल हैं.