चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का पड़ाव अब हिसार पहुंचने जा रहा है. सीएम मनोहर लाल 6 से 8 सितंबर तक हिसार के लगभग 9 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे. आइए जानते हैं, सीएम मनोहर लाल किस दिन कहां जनसंवाद कार्यक्रम करने वाले हैं.
जनसंवाद कार्यक्रम शेड्यूल: 6 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह थुराना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद दोपहर को ढाणा कलां गांल और शाम में कुलाना गांव में लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद 7 सितंबर को सुबह सातरोड़ खास गांव में जनसंवाद कार्यक्रम होगा. उसके बाद दोपहर में मिर्जापुर गांव और शाम के समय बहबलपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं, 8 सितंबर को सीएम मनोहर लाल गुराना गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और उसके बाद नारनौंद टाउन तथा उगालन गांव में जनसंवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें:Haryana Government Scheme: विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सरकार कर रही काम, लोगों को स्वावलंबी बनाना हमारी प्राथमिकता- CM
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष जनता रखते हैं अपनी समस्याएं:2 अप्रैल से सरकार आपके द्वार की परिकल्पना पर आधारित शुरू किए गए मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में लोग अपनी बात और समस्या सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखते हैं. जनसंवाद कार्यक्रमों की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन गांवों में यह संवाद आयोजित होते हैं, उस गांव के अलावा साथ लगते गांव के निवासी भी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने पहुंचते हैं.
मौके पर अधिकांश समस्याओं का होता है निपटारा: गौर रहे कि जनसंवाद कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री मंडलायुक्त, पुलिस महानिदेशक और उपायुक्त स्तर के अधिकारियों के साथ घंटों बैठकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं. मुख्यमंत्री मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करते हैं और जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो पाता है, सीएम जल्द से जल्द उसके निवारण का आदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें:Farmers Mahapanchayat in Sonipat: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे किसान, सोनीपत के गोहाना में महापंचायत