हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस: हरियाणा में जलाया गया 101 करोड़ का नशीला पदार्थ, राज्य में बनेगी नई टास्क फोर्स - पंचकूला में जलाया गया नशा

International Anti Drug Day 2023: इंटरनेशनल नशा मुक्ति दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 101 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ आग के हवाले किया.

drug addiction campaign in Haryana
हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत

By

Published : Jun 26, 2023, 7:48 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इंटरनेशनल एंटी ड्रग डे पर हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान की नई शुरुआत कर दी है. सीएम ने नशा मुक्ति की शुरुआत करते हुए हरियाणा से 101 करोड़ रुपये के नशे को आग में जला दिया. इस दौरान सीएम के साथ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मादक पदार्थ में संलिप्त लोगों पर पुलिस को शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए हरियाणा में नई टास्क फोर्स बनाई जाएगी. जिसमें सभी सरकार के प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी तथा सभी सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि इसका हिस्सा होंगे. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मंथन कर नशे के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है. डबवाली को पुलिस जिला ड्रग कंट्रोल के लिए बनाया गया है, जो 15 अगस्त से काम करना शुरू कर देगा.

नशे को जलाते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के बागवाला गांव में चार जिलों से बरामद नशीले पदार्थों को अदालत के आदेश के बाद नष्ट करने का काम किया गया है. इसमें 35 किलो चूरा पोस्त, 4 किलो हेरोइन, 500 ग्राम स्मैक, 6 किलोग्राम चरस, 21 किलोग्राम अफीम, एक लाख 75 हजार से अधिक गोलियां व कैप्सूल्स एवं इंजेक्शन शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1987 से 26 जून को दुनियाभर में नशा मुक्ति दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है.

पंचकूला में भी सोमवार को 4 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि संत समाज, संस्थाएं मिलकर प्रदेश को नशा मुक्त करने में सहयोग करेंगे तो निश्चय ही प्रदेश जल्द नशा मुक्त होगा. पंचकूला में हुए इस कार्यक्रम में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद और पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार का निर्देश, वार्षिक संपत्ति रिटर्न जमा करें HCS अधिकारी, इस तारीख तक देना होगा विवरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details