चंडीगढ़:आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस साल भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Cm Manohar Lal) ने भारतीय वायु सेना वीर जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा की, 'विश्व की सबसे बड़ी वायु शक्तियों में से एक, भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को मेरी ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय वायुसेना पराक्रम और देश सेवा की अद्भुत मिसाल है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है.
जानें इतिहास:वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि आजादी से पूर्व वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था. वहीं, देश की स्वतंत्रता के बाद वायुसेना के नाम में से 'रॉयल' शब्द को हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया था.
ये पढ़ें-भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं