हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस, सीएम मनोहर लाल ने दी जवानों को बधाई - हरियाणा सीएम मनोहर लाल न्यूज

Indian Air Force's 89th Raising Today: भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने जवानों को बधाई दी. सीएम ने कहा कि भारतीय वायुसेना पराक्रम और देश सेवा की अद्भुत मिसाल है.

haryana-cm-manohar-lal-congratulated-the-soldiers
भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस

By

Published : Oct 8, 2021, 10:47 AM IST

चंडीगढ़:आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस साल भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Cm Manohar Lal) ने भारतीय वायु सेना वीर जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा की, 'विश्व की सबसे बड़ी वायु शक्तियों में से एक, भारतीय वायु सेना के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को मेरी ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय वायुसेना पराक्रम और देश सेवा की अद्भुत मिसाल है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है.

जानें इतिहास:वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि आजादी से पूर्व वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था. वहीं, देश की स्वतंत्रता के बाद वायुसेना के नाम में से 'रॉयल' शब्द को हटाकर सिर्फ 'इंडियन एयरफोर्स' कर दिया गया था.

सीएम मनोहर लाल का ट्वीट

ये पढ़ें-भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

कौन थे भारतीय वायुसेना के पहले चीफ: आजादी के बाद सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को भारतीय वायु सेना का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था. उन्होंने 15 अगस्त 1947 से 22 फरवरी 1950 तक कार्य किया.

ये पढ़ें-ऐलनाबाद से गोपाल कांडा के भाई को टिकट देकर बीजेपी ने उतारा एहसानों का कर्ज?

कैसा होता है वायुसेना का ध्वज:वायुसेना ध्वज, वायु सेना निशान से अलग, नीले रंग का होता है जिसके शुरूआती एक चौथाई भाग में राष्ट्रीय ध्वज बना है और बीच के हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों यानी की केसरिया, श्वेत और हरे रंग से बना एक वृत है. इस ध्वज को 1951 में अपनाया गया था.

ये पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पवन बेनीवाल को बनाया उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details