चंडीगढ़:6 अक्टूबर को राहुल गांधी ने हरियाणा में खेती बचाओ रैली की. अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. राहुल गांधी के कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने दो जगह कार्यक्रम किए. इसमें एक जगह 500 और दूसरी जगह 800 आए. इस पर सीएम ने कहा कि क्या तीर तोड़ लिया? जबकि हौवा दिखाया गया था कि बहुत कुछ हो जाएगा.
वहीं कांग्रेस की ओर से फसल खरीद को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार धान-बाजरा की खरीद हो रही है. कांग्रेस के लोग राजस्थान और पंजाब की 5-5 मंडियां छांट लें सारा भ्रम दूर हो जाएगा.
सीएम ने कहा कि उनके राज्य में किसानों की बेकद्री हो रही है. कांग्रेस शासित राज्यों में बाजरा 1100-1200 से अधिक नहीं बिक रहा, जबकि हरियाणा में 2100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों को लेकर डराया जाता है कि एमएसपी समाप्त हो जाएगी. मगर हरियाणा का किसान समझ चुका है. हरियाणा में एमएसपी पर खरीद हो रही है.
कांग्रेस पर सीएम का तंज
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सपने देखने जैसा है कि कांग्रेस के नेता एकजुट हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में लड़ाई ही कुर्सी की है. लोगों के लिए कुर्सी के लिए लड़ते है. सीएम ने कहा कि जनता की लड़ाई लड़कर सत्ता में दौबारा आने का मौका मिल सकता है. मगर कांग्रेस न जनता की लड़ाई लड़ती है और न ही उन्हें ये दिन देखने को मिलेगा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 125 से 130 साल पुरानी पार्टी है. मगर जब से सत्ता से बाहर गई है, केवल हौवा दिखा रही है. जिस तरह से भूतप्रेत का डर दिखाया जाता है. उसी तरह से डर दिखा रही है.