हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली पर सीएम का तंज, कहा- क्या तीर तोड़ लिया? - खेती बचाओ रैली सीएम तंज

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की रैली को लेकर उन पर बड़े हमले किए. सीएम ने यहां कांग्रेस की ओर से की जा रही रैलियों को हौवा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूत प्रेत जैसा डर दिखा रही है.

haryana cm manohar lal comments on rahul gandhi save farmer rally
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Oct 7, 2020, 10:54 PM IST

चंडीगढ़:6 अक्टूबर को राहुल गांधी ने हरियाणा में खेती बचाओ रैली की. अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. राहुल गांधी के कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने दो जगह कार्यक्रम किए. इसमें एक जगह 500 और दूसरी जगह 800 आए. इस पर सीएम ने कहा कि क्या तीर तोड़ लिया? जबकि हौवा दिखाया गया था कि बहुत कुछ हो जाएगा.

वहीं कांग्रेस की ओर से फसल खरीद को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार धान-बाजरा की खरीद हो रही है. कांग्रेस के लोग राजस्थान और पंजाब की 5-5 मंडियां छांट लें सारा भ्रम दूर हो जाएगा.

राहुल गांधी की रैली पर सीएम का तंज, कहा-क्या तीर तोड़ लिए?

सीएम ने कहा कि उनके राज्य में किसानों की बेकद्री हो रही है. कांग्रेस शासित राज्यों में बाजरा 1100-1200 से अधिक नहीं बिक रहा, जबकि हरियाणा में 2100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों को लेकर डराया जाता है कि एमएसपी समाप्त हो जाएगी. मगर हरियाणा का किसान समझ चुका है. हरियाणा में एमएसपी पर खरीद हो रही है.

कांग्रेस पर सीएम का तंज

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सपने देखने जैसा है कि कांग्रेस के नेता एकजुट हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में लड़ाई ही कुर्सी की है. लोगों के लिए कुर्सी के लिए लड़ते है. सीएम ने कहा कि जनता की लड़ाई लड़कर सत्ता में दौबारा आने का मौका मिल सकता है. मगर कांग्रेस न जनता की लड़ाई लड़ती है और न ही उन्हें ये दिन देखने को मिलेगा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 125 से 130 साल पुरानी पार्टी है. मगर जब से सत्ता से बाहर गई है, केवल हौवा दिखा रही है. जिस तरह से भूतप्रेत का डर दिखाया जाता है. उसी तरह से डर दिखा रही है.

इस दौरान पाकिस्तान पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में पाकिस्तान वाले परमाणु हथियारों का इसतेमाल कर देंगे. पाकिस्तान के साथ लड़ाई में जो डर बैठा रखा था. नरेंद्र मोदी ने सभी भ्रम को दूर कर दिया है और आज पाकिस्तान अपनी औकात में है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 15 अक्टूबर से खुल सकते हैं छठी से आठवीं क्लास तक स्कूल

सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात आई तो कांग्रेस ने कहा कि धरती लहूलुहान हो जाएगी. मगर जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि सीएए को लेकर कांग्रेस ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों की नागरिकता समाप्त हो जाएगी. कई आंदोलनों को हवा दी.

पीटीआई टीचर्स को सीएम का आश्वासन

वहीं पीटीआई टीचर्स से हुई मुलाकात पर सीएम ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात हुई. सीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के तहत भर्ती हो चुकी है, जिसमे से 225 के करीब पुराने लोग लगे हैं. जबकि बाकी नए लोग हैं. सीएम ने कहा कि ज्वाइनिंग नहीं करवाई जाएगी, मगर कोई व्यवस्था एडहॉ या आउट सोर्सिंग के तहत कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details