चंडीगढ़: चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से बड़ी संख्या में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में शामिल होने और भंडारण, प्रबंधन, ग्रेडिंग और पैकेजिंग तकनीकों को अपनाकर आय में बढ़ोतरी करने का आह्वान किया है. इसके साथ ही सीएम ने किसानों से सूक्ष्म सिंचाई और ड्रिप सिंचाई तकनीक अपनाने का आग्रह किया.
सीएम ने शनिवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एफपीओ के किसानों के साथ बातचीत करते हुए प्रदेश के किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे जमीन की उर्वरता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में कम पानी की आवश्यकता होती है और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता न होने के कारण न केवल उत्पादन लागत में कमी आती है, बल्कि उत्पादन की गुणवत्ता भी बढ़ती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2020 में किसानों को आधुनिक तकनीकी प्रबंधन, भंडारण और विपणन का ज्ञान देकर उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से एफपीओ के बारे में कल्पना की थी. इसमें देश में 10 हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य रखा गया था. हरियाणा के किसानों ने भी इस योजना को सफलतापूर्वक अपनाया है. प्रदेश में 731 एफपीओ हैं. इन एफपीओ की उपलब्धि से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी जुड़ेंगे.
इस दौरान किसानों ने सीएम से कहा कि एफपीओ को सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता और उत्पादों की ग्रेडिंग, ब्रांडिंग से जुड़ी कई अन्य प्रकार की सहायता के कारण किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है. वहीं, सोनीपत जिले में अटेरना ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मालिक जैनेंद्र चौहान ने सीएम से कहा कि उनके एफपीओ से 500 किसान जुड़े हुए हैं. सीएम ने कहा कि, वे बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती करते हैं.