हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, हरियाणा के CM समेत तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन मंगलवार देर रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हुआ. उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. (former punjab CM parkash Singh badal)

punjab CM parkash Singh badal
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन

By

Published : Apr 25, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंजाब राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल को रविवार को सांस लेने में शिकायत होने के चलते निजी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था.

जानकारी के अनुसार पिछले साल जून में गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के बाद बादल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले साल फरवरी में, उन्हें पोस्ट-कोविड स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जिस दौरान उनकी कार्डियक और पल्मोनरी जांच भी हुई थी. प्रकाश सिंह बादल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, सीएम मनोहर लाल मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल को दी सांत्वना.

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक, पंजाब और देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी प्रकाश सिंह बादल को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि, 'राजनीति के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सैनानी, मेरे परदादा जी के साथी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय प्रकाश सिंह बादल साहब के निधन से हमें गहरा दुःख पहुंचा है। यह कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति है। उन्होंने हमेशा हमारे परिवार पर अपना वात्सल्यपूर्ण आशीष बनाए रखा। ईश्वर महान आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करें। ॐ शांति !'

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रकाश सिंह को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक, देश के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व CM श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ! ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में निवास दें व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें! भावभीनी श्रद्धांजलि!'

वहीं, बीजेपी नेता संजय भाटिया ने भी प्रकाश सिंह बादल को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है और लिखा है कि, 'सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दु:ख है।उन्होंने कठिन समय में पंजाब को संभाला तथा उसकी प्रगति के लिए अथक परिश्रम भी किया। भारतीय राजनीति के इस उल्लेखनीय राजनेता को उनके योगदान के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके परिवार व अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। || ॐ शांति ||'

ये भी पढ़ें:Punjab News: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, सांस लेने में तकलीफ का चल रहा था इलाज

Last Updated : Apr 25, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details