चंडीगढ़:पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले को लेकर हरियाणा में भी सियासी हलचलें तेज है. शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय (Haryana CM Manohar Lal Meet Governor) से मिला. पंजाब में हुई पीएम की सुरक्षा चूक घटनाक्रम को प्रतिनिधिमंडल ने निंदनीय बताया.
इस प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, गृह मंत्री अनिल विज समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुए चुक के मामले पर बात करते हुए कहा कि हम राज्यपाल से मिले हैं पीएम खुद कल राष्ट्रपति से मिले हैं. आगे जैसा भी केंद्रीय नेतृत्व निर्देश देगा उसके अनुसार कार्यक्रम बनाया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 जनवरी को मैं भी कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ा हुआ था. पंजाब के सीएम भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे, लेकिन मैं देख रहा था वो बार बार उठकर जा रहे थे उनमें काफी बेचैनी थी. जिसे देखकर लग रहा था कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ तो जरूर चल रहा है. इस बात का अंदाजा उनकी बॉडी लैंग्वेज से लगाए जा सकता था.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा अभी तक इस मामले पर खुलकर कुछ भी ना कहने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगर हुए इस बात की निंदा करते हैं तो भी फंसते हैं और अगर वे मुख्यमंत्री पंजाब का साथ देते हैं तो भी फंसते हैं, इसलिए उनसे किसी भी तरह के बयान की उम्मीद करना बेमानी होगी. कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा इस मामले को लेकर पंजाब सरकार पर उठाए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनको उन कांग्रेस नेताओं के बयान तो पता नहीं. लेकिन इन लोगों ने इस मामले की जरूर निंदा की है। यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है यह देश के प्रधानमंत्री का मामला है. इसलिए उनके बयान सही है.
ये पढ़ें-PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बरसे मुख्यमंत्री खट्टर, मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा