हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, वीसी के जरिए सभी पार्टियों से मांगे जाएंगे सुझाव! - हरियामा सीएम सर्वदलीय बैठक

सीएम मनोहर लाल ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाई है, ये बैठक वीडियो के जरिए होगी, जिसमें सभी दलों से राय मांगी जाएगी.

haryana CM convenes all-party meeting, suggestions will be sought regarding Corona
मनोहर लाल, सीएम, हरियाणा

By

Published : Apr 29, 2020, 8:09 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. रविवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक होगी. सर्वदलीय बैठक में कोरोना महामारी को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों और किए गए प्रबंधों को लेकर चर्चा हो होगी.

बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में हरियाणा सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. विपक्षी पार्टियों के नेता जहां बैठक के दौरान सुझाव दे सकते हैं, वहीं सरकार की कमियों को भी गिनाने का काम करेंगे.

इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से जहां सुझाव दिए जाएंगे, वहीं कई मुद्दों को लेकर सरकार को सर्वदलीय बैठक में घेरा भी जा सकता है. वो इससे पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ से दिए गए सुझाव पर सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को लेकर भी नेताओं की तरफ से सरकार से सवाल पूछे जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए:मिलिए चंडीगढ़ की 'कोरोना वॉरियर्स' ASI बहनों से, जिनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details