हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए! - डिप्टी सीएम दुष्यंत अमित शाह मुलाकात

आज शाम करीब 7 बजे गृह मंत्री अमित शाह से सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के साथ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और कंवरपाल गुर्जर समेत कई मंत्री भी मुलाकात करेंगे.

cm and deputy cm will meet Amit Shah
आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम

By

Published : Jan 11, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:39 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे अमित शाह से दोनों नेताओं के साथ हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और कंवरपाल गुर्जर समेत कई मंत्री मुलाकात करेंगे.

किसान आंदोलन पर हो सकती है चर्चा

बताया जा रहा है कि सीएम और डिप्टी सीएम अमित शाह से मुलाकात कर किसान आंदोलन पर चर्चा कर सकते हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी विधायकों को भी दिल्ली बुलाया है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि अमित शाह से मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं. किसान आंदोलन की वजह से लगातार सरकार और विधायकों पर दबाव बन रहा है. जेजेपी विधायक की तरफ से भी इस्तीफे की चेतावनी दे दी गई है, जिसके बाद मनोहर सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आने वाले समय में अगर ऐसा ही दौर रहा तो दूसरे विधायकों पर भी दबाव आ सकता है. जिससे मनोहर सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें:किसान संकट के बीच सीएम की निर्दलीय विधायकों के साथ लंच डिप्लोमेसी, सरकार बचाने की कवायद?

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. सरकार की ओर से अदालत में कहा गया है कि दोनों पक्षों में हाल ही में मुलाकात हुई, जिसमें तय हुआ है कि वार्ता जारी रहेगी.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अब तक समाधान नहीं निकलने पर चिंता जताई है और केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. बता दें कि शीर्ष अदालत ने कहा है कि कृषि कानूनों की संवैधानिकता पर अदालत की तीन सदस्यीय पीठ मंगलवार को फैसला सुनाएगी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details