चंडीगढ़ :मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में स्टेट लेवल दिशा कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सांसद धर्मवीर सिंह, कार्तिकेय शर्मा, कृष्ण लाल पंवार और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में नैना चौटाला और विधायक हरविंदर कल्याण भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम अफसरों की लापरवाही पर भड़क गए और दो अफसरों को मीटिंग से बाहर कर दिया.
दो अफसरों को मीटिंग से निकाला :बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अफसरों की लापरवाही पर खासा नाराज़ नज़र आए और बड़ा एक्शन लेते हुए पब्लिक हेल्थ विभाग के EIC आशिम खन्ना और EC राजीव बतिश को दिशा कमेटी की बैठक से बाहर कर दिया. साथ ही सीएम ने दोनों अधिकारियों को पांच दिन की कंपलसरी लीव पर भेज दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे से सही काम करने की चेतावनी भी दी. आपको बता दें कि पिछली बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पाइप लाइन डालते वक़्त खराब हुई सड़कों और रोड के लिए ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के दिशानिर्देश दिए थे.