चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Haryana Civil Services preliminary exam) की नई तारीख का एलान किया है. ये परीक्षा पहले 22 अगस्त को निर्धारित की गई थी, जिसे अब 12 सितंबर को कराया जाएगा. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इसके लिए नोटिफेकशन जारी कर दी है.
दो सत्र में किया जाएगा परीक्षा का आयोजन
ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, सुबह के सत्र में 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम के सत्र में 3 से लेकर 5 बजे तक. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना में लिखा है कि 15 जून को जो तारीखों की घोषणा की गई थी उसमें बदलाव किया गया है.