चंडीगढ़: जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर हरियाणा में तैयारियां तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश दौरे की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सेकेंड एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के प्रतिनिधि 31 मार्च को हरियाणा का दौरा करेंगे और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रतिनिधियों को हरियाणा द्वारा विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जी-20 कृषि कार्य समूह के 100 प्रतिनिधि ऐतिहासिक यादविंद्र गार्डन का दौरा करेंगे. यह गार्डन 17वीं सदी में आर्किटेक्ट नवाब फिदाई खान ने बनवाया था. जिसका नाम बदलकर पटियाला रियासत के पूर्व महाराजा यादविंद्र सिंह की याद में 'यादविंद्र गार्डन' किया गया है.