हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Metro In Haryana: बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार पर शुरुआती कार्य शुरू, अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार को लेकर प्रारंभिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव और एचएमआरटीसी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि मेट्रो विस्तार परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. (Metro In Haryana)

Metro In Haryana
बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार

By

Published : Jul 26, 2023, 1:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव और एचएमआरटीसी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने बताया कि बल्लभगढ़ से पलवल तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी वाले प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है. संजीव कौशल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर टेक्नो व्यवहार्यता अध्ययन का ठेका एम/एस राइट्स को दिया गया है. हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के निदेशक मंडल की 53वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 जून, 2023 को बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित, अब तक 40 लोगों की मौत, 233 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

संजीव कौशल ने कहा कि, मेट्रो विस्तार परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसे कम से कम समय सीमा में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, एम/एस राइट्स और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों की एक टीम ने 27 जून, 2023 को प्रस्तावित मेट्रो विस्तार को लेकर दौरा किया था. टीम ने बताया कि, कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 25 किलोमीटर तक फैली हुई है, इस मार्ग पर 10 अस्थायी स्टेशन बनाए जाने की योजना है.

एचएमआरटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि, हरियाणा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के अधिकारियों को पार्किंग स्थलों के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से प्रतिक्रिया लेने और सवारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर एक सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने एम/एस राइट्स को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है, जिसे बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार के लिए डिटेल स्टडी के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है. इसके साथ ही, पलवल के उपायुक्त को क्षेत्र के लिए एक व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी) तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Haryana Government Job: जानिए क्यों कोर्ट में अक्सर लटकते रहते हैं हरियाणा में निकलने वाली सरकारी नौकरियों के फैसले

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दे दी है. यह परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे की गति के साथ, गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर को गुरुग्राम में साइबर सिटी से जोड़ेगी. यह परियोजना हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी, जो भारत सरकार (जीओआई) और हरियाणा सरकार (जीओएच) के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है. यह परियोजना 28.50 किलोमीटर की लंबाई को कवर करेगी और इसकी लागत 5452.72 करोड़ रुपये अनुमानित है. परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा होने की उम्मीद है. इस परियोजना में 27 स्टेशन होंगे.

जानकारी के अनुसार, वाटिका चौक से पंचगांव तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना में 30 किमी की एक अस्थायी मार्ग लंबाई शामिल होगी. संजीव कौशल ने कहा कि, रैपिड मेट्रो गुरुग्राम में सवारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष 1 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक सवारियों की संख्या 22,38,227 से बढ़कर 33,97,221 हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सवारियों की संख्या में 51.78 फीसदी की वृद्धि का होना मेट्रो की लोकप्रियता को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details