चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अगुवाई में आज ई-भूमि पोर्टल के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदी के लिए सचिवों की समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अंबाला में 5 एलएलपीडी का ऑटोमेटेड डेयरी प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 20 एकड़ भूमि और जींद शहर के लिए नहर आधारित जल आपूर्ति योजना के लिए करीब 20 एकड़ भूमि की खरीदने के लिए अंतिम मंजूरी के लिए इन दोनों प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गठित हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की गई. इस बैठक में कुल 8 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने के संबंध में चर्चा की गई.
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े संबंधित जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि अन्य परियोजनाओं के लिए आगामी बैठक से पूर्व जमीन मालिकों से उनकी सहमति से जमीन खरीदने के संबंध में बातचीत की जाए. इस बैठक में बताया गया कि शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज कैंपस के विस्तार के लिए करीब 20 एकड़ भूमि की जरूरत है और जमीन मालिकों ने ई-भूमि पोर्टल पर आवश्यकता से अधिक भूमि देने पर सहमति जताई है.