चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 3 IAS अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिलों के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इन तीन आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिलों के प्रभारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह अधिकारी अपने आवंटित जिलों की विभिन्न विकास परियोजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और उसकी त्रैमासिक फीडबैक भेजेंगे.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार भरेगी उच्च शिक्षा के लिए गरीब विद्यार्थियों की फीस, सीएम ने वित्त समिति की बैठक में लिया फैसला
आदेश के अनुसार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव, विकास गुप्ता को कैथल जिला आवंटित किया गया है. वहीं, मुख्य प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, महानिदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, सचिव, आवास विभाग और मुख्य प्रशासक, आवास बोर्ड अजीत बालाजी जोशी को जींद जिला आवंटित किया गया है. इसी तरह से वित्त सचिव संजय को रोहतक जिला आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में ACB की रडार पर भ्रष्ट अधिकारी, अप्रैल-मई महीने में 34 केस दर्ज, 29 ऑफिसर और सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से तीन आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार अंबाला के एडीसी डॉ. विवेक भारती को एडीसी सिरसा लगाया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद की एडीसी अपराजिता को एडीसी अंबाला नियुक्त किया गया है. वहीं, आनंद कुमार शर्मा, एडीसी पलवल को एडीसी फरीदाबाद नियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आदेश के अनुसार जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है.