चंडीगढ़:हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों और जिला उपायुक्तों के साथ संकट समन्वय समिति की बैठक की.
उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने के लिए निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने नियंत्रण क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की निगरानी के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अब नियंत्रण क्षेत्र में एंट्री और एग्ज़िट प्वाइंट का सीमा निर्धारण करने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और क्लिनिकल प्रबंधन पर प्राथमिकता दी जाए. कस्बों और गांवों में निगरानी पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए.