हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश से बेहतर हुआ हरियाणा का रिकवरी रेट, मृत्यु दर में भी आई गिरावट - हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केस ताजा समाचार

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर.

देश से बेहतर हुआ हरियाणा का रिकवरी रेट
देश से बेहतर हुआ हरियाणा का रिकवरी रेट

By

Published : Jul 29, 2020, 7:39 AM IST

चंडीगढ़: मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर डॉ. वीके पॉल, राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 के हालात पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तार से चर्चा की. मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू किया है.

देश से बेहतर हुआ हरियाणा का रिकवरी रेट

हरियाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बैठक में बताया कि जून के महीने में रिकवरी दर 44.78 प्रतिशत थी, जो जुलाई के अंत तक 77.46 प्रतिशत हो गई है. ये राष्ट्रीय रिकवरी दर 63.53 प्रतिशत से अधिक है. बैठक में बताया गया कि राज्य में 10,630 आइसोलेशन बैड, 1,080 वेंटिलेटर और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है.

बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि सूबे की मृत्यु दर में भी गिरावट आई है. इसके अलावा, राज्य रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ-साथ आरटी-पीसीआर के तहत किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है. जून-जुलाई के दौरान राज्य में परीक्षणों की संख्या दोगुनी हो गई है.

बढ़ाई जा रही है टेस्टिंग की स्पीड़

राज्य में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर परीक्षण आंकड़े 21,157 तक पहुंच गए हैं. राज्य में संक्रमण की दर 5.75 प्रतिशत नीचे आई है. राज्य का लॉजिस्टिक्स और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर समुचित है, क्योंकि परीक्षण क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 15,000 किया गया है. परीक्षण क्षमता को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा सेरो-एपिडेमियोलॉजिकल सर्वे भी किया जा रहा है.

राज्य के विभिन्न जिलों में किए गए बेहतर कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए अरोड़ा ने बताया कि गुरुग्राम में एक पूर्व-तैयार प्रारूप के माध्यम से 72 घंटे के भीतर प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई. गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे जिलों में उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों और होटलों के बीच एक सम्पर्क भी स्थापित किया गया. कोविड के चलते लगभग 403 एम्बुलेंस संचालित हैं इसके अलावा, 956 नियमित डॉक्टर और 206 आयुष चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की गई है.

कोरोना महामारी के लिए तैयार हरियाणा

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि चिकित्सा संस्थान आवश्यक बुनियादी ढांचे और उपकरणों से सुसज्जित हैं और सेवानिवृत्त चिकित्सा पेशेवरों को आवश्यकतानुसार रखा जा रहा है. गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री और फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल ने कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में अपने-अपने जिलों में अब तक की गई तैयारियों और प्रयासों के स्तर पर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- पलवलः 1969 में बनी बिल्डिंग में चल रहा है प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कब जागेगा विभाग ?

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक के कुलपति प्रो. ओपी कालरा ने बताया कि रोगियों को बहुविषयक-चिकित्सा सलाह दी जा रही है, जिसमें फेफड़ों संबंधी चिकित्सा की देखभाल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रोगियों का उच्च प्रवाह ऑक्सीजन थैरेपी के माध्यम से भी इलाज किया जा रहा है. जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि जियो-फेंसिंग के उल्लंघना की घटनाओं कीे निगरानी के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details